Wednesday, 26 September 2018

INTERNET से जुड़े 30 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आये हुए हैं


प्रश्न 1. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं? 
सही उत्तर: इंटरनेट

प्रश्न 2. ई -मेल (E-Mail) के जन्मदाता कौन हैं?  
सही उत्तर: रे .टॉमलिंसन

प्रश्न 3. इंटरनेट में प्रयुक्त (www) का पूरा रूप क्या है? 
सही उत्तर: वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

प्रश्न 4. बर्ल्ड वाइड बेव (www) के आविष्कारक कौन हैं? 
सही उत्तर:टिम वर्नर्स-ली

प्रश्न 5. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं?
सही उत्तर: राइडिंग द बुलेट

प्रश्न 6. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है? 
सही उत्तर: कटक ( ओडिशा )

प्रश्न 7. एचटीटीपी (http) का फुल  फॉर्म  का क्या है?
सही उत्तर: हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hyper Text Transfer protocol)

प्रश्न 8. एच टी एम ल (HTML ) का पूर्ण रूप क्या है?
सही उत्तर:  हाइपर टेक्स्ट मारकप लेंगवेज ( Hyper Text Markup Language)

प्रश्न 9. भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई ?
सही उत्तर: भारतीय जनता पार्टी (BJP)

प्रश्न 10. वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई?
सही उत्तर: सिकिकम

प्रश्न 11. गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है?
सही उत्तर: इंटरनेट सर्च इंजन

प्रश्न 12. फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot Mail ) के जन्मदाता कौन हैं? 
सही उत्तर: सबीर भाटिया

प्रश्न 13. इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
सही उत्तर: विंटन जी. सर्फ को

प्रश्न 14. किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है? 
सही उत्तर: ई-कॉमर्स में

प्रश्न 15. ई-मेल (E-Mail) का पूरा रूप क्या है?
सही उत्तर: Electronic Mail

प्रश्न 16. वह प्रथम पत्र-पत्रिकाएं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई? 
सही उत्तर: द हिन्दू ( पत्र ) व इणिडया टूडे ( पत्रिका )

प्रश्न 17. इंटरनेट का आरंभ 1969 में किस विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET– Advanced Research Project Agency Net) द्वारा किया गया?
सही उत्तर: अमेरिकी रक्षा विभाग

प्रश्न 18. इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है? 
सही उत्तर: मोजेक (MOSAIC)

प्रश्न 19. भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब हुआ? 
सही उत्तर: 15 अगस्त, 1995

प्रश्न 20.  भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं? 
सही उत्तर: विदेश संचार निगम लि. (VDNL)

प्रश्न 21. भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है? 
सही उत्तर: सत्यम इंफो वे

प्रश्न 22. कैरियर सलाह से सम्बनिधत हिन्दी की पहली वेबसाइट कौन-सी है?
सही उत्तर: कैरियर सलाह डॉट कॉम

प्रश्न 23. ई-कोर्ट (E-Court) की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है? 
सही उत्तर: दिल्ली उच्च न्यायालय

प्रश्न 24. आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
सही उत्तर: गुजरात

प्रश्न 25. कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है?
सही उत्तर: लेडी एडा लवलेस

प्रश्न 26. इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है?
सही उत्तर: विंट सर्फ़

प्रश्न 27. प्रथम विद्युत कम्प्यूटर का क्या नाम था ?
सही उत्तर: मार्क-I

प्रश्न 28. प्रथम कम्प्यूटर गेम कौन सा था ?
सही उत्तर: स्पेसवार (प्रोग्रामर- स्टीव रसल)

प्रश्न 29.  सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज(Windows) सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था ?
सही उत्तर: 10 नवंबर 1983

प्रश्न 30.  जाने माने सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संसथापक कौन थे?
सही उत्तर: डेविड फॉलो एंड जेरी यांग (David Filo & Jerry Yang)

Wednesday, 19 September 2018

Key Board Function Keys Uses

की-बोर्ड कंप्‍यूटर का एक बेहद महत्‍वपूर्ण आउटपुट डिवाइस हैं, एक साधारण की-बोर्ड (keyboard) में 101 कीज या बटन होते हैं, जिसे आप अच्‍छे से चलना जानते हैं, लेकिन इसी की-बोर्ड में ऊपर की लाइन में 12 फंक्शन कीज होती हैं जो क्रमश F1 से F12 होती है, तो आईये जानते हैं इन्‍हीं फंक्शन कीज के उपयोग use function keys on keyboard - 
  1. Use of F1 Function key in computer
    • किसी भी software का Help and Support center ओपन करने के लिये अाप F1 का Use कर सकते हैं
  2. Use of F2 Function key in computer
    • किसी भी file या folder पर माउस से क्लिक करों और F2 प्रेस करो, ऐसा करने से आप उस file या folder को Rename कर सकते हो 
  3. Use of F3 Function key in computer
    • कंप्‍यूटर में या इंटरनेट पर किसी भी जगह से F3 Key प्रेेस करने से search आप्‍शन ओपन हो जाता है।
  4. Use of F4 Function key in computer
    • इस Function key  को Alt के साथ प्रेस करने से खुला हुए कोई भी software बन्द हो जाता है अगर आप इसे डेस्‍कटॉप Alt+ F4 दबायेगें तो shutdown का आप्‍शन खुल जाता है। 
  5. Use of F5 Function key in computer
    • इस Function key को प्रेेस करने से रनिंग विंंडो या एप्‍लीकेशन refresh की जा सकती है। browser refresh करने के लिये भी आप इस की का Use कर सकते हो 
  6. Use of F6 Function key in computer
    • इस Function key को ब्राउजर में Use करने से cursor सीधा  address bar मे cursor bar ले जाया जा सकता है
  7. Use of F7 Function key in computer
    • windows में इस की का कोई Use नहीं है, लेकिन वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में इसका इस्‍तेमाल होता है 
  8. Use of F8 Function key in computer
    • Windows install करते समय इस की का प्रयोग किया जाता है, इससे आप बूट वगैरह
  9. Use of F9 Function key in computer
    • इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिये इस्‍तेमाल किया जाता है 
  10. Use of F10 Function key in computer
    • इससे किसी भी software के menu को ओपन करने के लिये किया जाता है, इसे प्रेस करने से menu सलेक्‍ट हो जाता है और आप ऐरो कीज की मदद से उसे खोल सकते हैंं 
  11. Use of F11 Function key in computer
    •  browser और बहुत सी एप्‍लीकेशन को Full Screen Mode में चलाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता हैै 
  12. Use of F12 Function key in computer
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेेस करने से Save as window ओपन होती है और Ctrl+F12 को एक साथ प्रेस करने से आप पहले से सेव फाइल को ओपन कर सकते हो

50 Computer Quiz one liner - (Internet)


1. इन्‍टरानेट से आशय हैं।
Answer – a) इन्‍टरानेट निजी इन्‍टरनेटवर्क के अन्‍दर स्थित क्‍लांइट/सर्वर कम्‍प्‍यूटिंग नेटवर्क
2. वेबपेज को किसका उपयोग करके ढूंढ़ते हैं –
Answer – b) Uniform Resource Locator
3. पैकिट के IP ऐड्रस का पता चलता हैं।
Answer – c) राउटर
4. निम्‍नलिखित में से बिल्डिंग में नेटवर्किंग हेतु क्‍या उपयुक्‍त हैं।
Answer – b) LAN
5. ज्‍यादातर घरेलु कम्‍प्‍यूटर्स पर इन्‍टरनेट से कनेक्‍ट होने हेतु उपयोग होने वाला डिवाइस –
Answer – d) मॉडेम
6. बिजनैस संस्‍था द्वारा संचालित पर उपलब्‍ध कम्‍प्‍यूटर निम्‍न का उपयोग करते हैं।
Answer – a) com डोमेन
7. प्रोटोकॉल का अर्थ –
Answer – a) संचारण नियमों का सैट
8. निम्‍न में कौन प्रोटोकॉल का उदाहरण नहीं हैं।
Answer – a) STMP
9. प्रोटोकॉल के उदाहरण में अंत में ‘P’ का अर्थ हैं।
Answer – b) प्रोटोकॉल
10. HTTP का अर्थ हैं।
Answer – a) हायपरटैक्‍स्‍ट ट्रान्‍सफर प्रोटोकॉल
11. HTTP किसके द्वारा उपयोग किया जाता हैं।
Answer – c) www
12. वेब सर्वर्स तथा ब्राउजर्स को कौन बताता हैं कि क्‍या करना हैं –
Answer – d) HTTP
13. जब आप URL एन्‍टर करते हैं तो –
Answer – a) वेब सर्वर को HTTP कमाण्‍ड भेजी जाती हैं कौन सा वेबपेज एक्‍सेस करना हैं
14. HTTP एक –
Answer – b) स्‍टेटलैस प्रोटोकॉल
15. वेब ब्राउजर किस प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं।
Answer – a) HTTP
16. Google Hangouts किस का उदाहरण हैं –
Answer – a) इन्‍स्‍टैंस मैसेजिंग एप्‍लीकेशन
17. इन्‍टरनेट पर वीडियो देखने हेतु प्रचलित साइट –
Answer – c) You Tube
18. इन्‍टरनेट रेडियो सुनने हेतु साइट –
Answer – a) Pandora
19. वर्ल्‍ड वाइड वेब निम्‍न में से किस-किस को शामिल करता हैं –
Answer – d) सभी इन्‍टरनेट कम्‍यूनिकेशन
20. वेबसाइट्स के विभिन्‍न पेजों पर आप इसका प्रयोग करके —————– पर जा सकते हैं।
Answer – c) हायपरलिंक
21. हायपरलिंक का डिफॉल्ट कलर –
Answer – d) नीला
22. MIRC एक –
Answer – a) IRC क्‍लाइंट
23. AltaVista, Dog pile किसके उदाहरण हैं।
Answer – c) सर्च इंजिन
24. इन्‍टरनेट किससे बना हैं।
Answer – b) नेटवर्क से
25. ऐसी प्रणाली जो टैक्‍स्‍ट को आकृतियों, ध्‍वनि अथवा वीडियो फाइल से जोड़ती हैं।
Answer – b) हायपरमीडिया
26. ई-गवर्नेस प्रयोग करता हैं।
Answer – c) इन्‍टरनेट
27. टिम-बनर्स ली क्‍यों प्रसिद्ध हैं।
Answer – b) www के विकास हेतु
28. इन्‍टरनेट का सबसे मूलभूत प्रोटोकॉल –
Answer – c) TCP/IP
29. TCP/IP में कितने प्रोटोकॉल का संयोजन हैं।
Answer – d) दो
30. सबसे ज्‍यादा उपयोग होने वाले TCP/IP प्रोटोकॉल –
Answer – d) HTTP, HTTPS तथा FTP
31. इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल (IP) –
Answer – c) सॉफ्टवेयर कम्‍प्‍यूटर ऐड्रेसेज को हैण्डिल करता हैं
32. TCP/IP का पूर्ण रूप –
Answer – d) Transmission control protocol/internet protocol
33. TCP/IP –
Answer – c) प्रोटोकॉल
34. हमें इन्‍टरनेट कौन प्रदान करता हैं।
Answer – b) ISP
35. URL का अर्थ हैं।
Answer – b) Uniform Resource Locator
36. HTTPS में ‘S’ का अर्थ हैं।
Answer – b) सुरक्षित
37. वेबसाइट ब्राउज करने हेतु प्रोटोकॉल –
Answer – b) HTTP
38. इन्‍टरनेट से जुड़ा प्रत्‍येक कम्‍प्‍यूटर –
Answer – d) आद्वितीय IP ऐड्रस होना चाहिए
39. वर्तमान में IP ऐड्रस का आकार –
Answer – a) 4 बाइट्स
40. इन्‍टरनेट निम्‍न का उपयोग करता हैं।
Answer – a) पैकिट स्विचिंग
41. IRC का अर्थ हैं।
Answer – d) इन्‍टरनेट रिले चैट
42. IRC एक –
Answer – b) एक चैट प्रोग्राम हैं
43. नेटीजंस (netizens) से आप क्‍या समझते हैं।
Answer – d) नेट वर्ल्‍ड के नागरिक
44. कौन सी सर्विस का उपयोग करके इन्‍टरनेट यूजर्स PC के द्वारा बात कर सकते हैं।
Answer – b) VO IP (इन्‍टरनेट टेलीफोन)
45. Yahoo मैसेंजर तथा MSN मैंसेजर के द्वारा आप कौन सी सर्विस प्राप्‍त कर सकते हैं।
Answer – c) इन्‍सटैंस मैसेजिंग
46. ई-मेल के द्वारा सामान्‍य सूचना को इन्‍टरनेट यूजर्स के समूह को शेयर करने के लिए उपयोग की जाने वाली सर्विस –
Answer – a) मेलिंग लिस्‍ट
47. पब्लिक FTP साइट्स का अपडेटिड डाटाबेस –
Answer – c) Archie
48. रिमोट साइट्स पर डॉक्‍यूमेंट ढूढ़ने, प्राप्‍त करने तथा प्रदर्शित करने हेतु उपयोग की जाने वाली सर्विस –
Answer – a) Gopher
49. VERONICA का पूर्ण रूप हैं।
Answer – d) Very Easy Rodert Oriented Netwide, Inbox to Computer Achieved
50. WWW को W3 भी कहते हैं।
Answer – b) हाँ, सही हैं

200 Computer Quiz


1. यदि आप ‘’HTTP://WWW.listof.org’’ पते को टाईप करते हैं, तो उसमें ‘.org’ सूचित करता हैं कि यह एक ——————- हैं।
a) ओरिजनल वेब साईट
b) वाणिज्‍य संबंधी वेब साईट
c) संगठन संबंधी वेब साईट
d) इनमें से कोई नहीं

2. वर्ल्‍ड वाईड वेब में किसी विशिष्‍ट विषय को ढूंढने के लिए —————- और —————– को प्रयोग करते हैं।
a) Gopher and Windows
b) Scanner and Search Engine
c) Search Engine and Index
d) Browsers and scanner

3. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को कहा जाता हैं।
a) इंटरनेट रिलीज चैट
b) इंटरनेट अनुरोध चैट
c) इंटरनेट संसाधन चैट
d) इंटरनेट रिले चैट

4. जब आप किसी टॉपिक के लिए ————— का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटाबेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं।
a) Search Engine
b) Index
c) Spider
d) Templates

5. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को ————– कहा जाता हैं।
a) डोमेन कोड्स
b) ई-मेल टारगेट
c) डीएनए
d) पते के लिए मेल

6. वेब पेज डिजाईन करते समय निम्‍नलिखित स्क्रिप्ट भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
a) HTML (हाईपर टेक्‍स्‍ट मार्कअप लैंग्‍वेज)
b) HLML (हाईपर लिंक मार्कअप लैंग्‍वेज)
c) HTWL (हाईपर टेक्‍स्‍ट वेब लैंग्‍वेज)
d) इनमें से कोई नहीं

7. ई-मेल क्‍या हैं।
a) इंजियरींग मेलिंग (Engineering mailing)
b) इंटरनेट मेंलिंग (Internet mailing)
c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) d) इनमें से कोई नहीं

8. आईएम का मतलब —————— ।
a) इंस्‍टेट मेकिंग (Instant Making)

b) इंटरनल मेसेजिंग (Internal Messaging)
c) इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
d) इनमें से कोई नहीं

9. डायरेक्‍ट्री सर्च को ———— भी कहा जाता हैं।
a) डायरेक्‍ट सर्च
b) यूनिक सर्च
c) इंडेक्‍स सर्च
d) उपरोक्‍त सभी

10. यूआरएल क्‍या हैं।
a) वर्ल्‍ड वाईड वेब के संसाधन का एक पता
b) इंटरनेट विजार्ड का एक वर्णन
c) एक लाइव चैट प्रोग्राम
d) एक पता

11. नेट्स्केप नेविगेटर एक प्रकार का ————– हैं।
a) यूटिलिटि प्रोग्राम
b) ऑपरेटिंग सिस्‍टम
c) ब्राउजर
d) वेब आधारित प्रोग्राम

12. कनेक्टिवि‍टी का मूल सिद्धांत किससे संबंधित हैं।
a) सूचना का संचारण, कम्‍प्‍यूटर या फोन से
b) कम्‍प्‍यूटर के अंदर इंटरकनेक्‍शन
c) लोगों और संसाधनों से जुड़ने के लिए कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क का उपयोग करना
d) आपके कम्‍प्‍यूटर के साथ एक सक्रिय सेशन बनाना

13. संचारण माध्‍यम जो डेटा को पहुंचाता हैं, जाना जाता हैं।
a) उपकरणों को भेजना और प्राप्‍त करना b) संचारण माध्‍यम
c) प्रोटोकॉल
d) गेटवे

14. ब्‍लूटूथ रेडियो तरंग सूचना संचारण प्रणाली का एक प्रकार हैं जो लगभग इस दूरी के लिए बेहतर हैं।
a) 30 फीट
b) 30 मील
c) 30 गज
d) 300 मील

15. डिजिटल कम्युनिकेशन को सहयोग देने के लिए बड़ी संस्‍थाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली विशेष उच्‍च गति की लाइनें कहलाती हैं।
a) सैटेलाइट
b) एक्‍सप्रेस कार्ड
c) केबल मॉडेम
d) टी1 और टी3 लाइनें

16. वेबसाईट को नेविगेट करने के लिए यूजर को —————— में प्रवेश करना होता हैं।
a) यूआरएल
b) डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू
c) पीपीपी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

17. निम्‍न में से कौन सा सर्च इंजन हैं।
a) गूगल
b) ऑल्‍टा विस्‍टा
c) याहू
d) उपरोक्‍त सभी

18. इन्‍टरनेट पर किसी दूसरे के मेलबॉक्‍स में संदेश भेजना —————— कहलाता हैं।
a) ई-बिजनेस
b) ई-लेटर
c) साइबर मेल
d) ई-मेल

19. निम्‍न में से कौन एक प्रकार का प्रोटोकॉल हैं।
a) एएससीएलएल
b) रेम
c) डीबीए
d) टीसीपी/आईपी

20. विशेष सूचना से सम्‍बंधित परिणाम प्राप्‍त करने के लिए प्रयोग आता हैं।
a) वेब इंजन
b) खोज सेवाएं
c) सर्च इंजन
d) खोज मोटर्स

21. किस वेब सर्च इंजन का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता हैं।
a) डोमेन
b) गूगल
c) याहू
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22. ई-मेल भेजने के लिये आपको उसका ——————- जानना आवश्‍यक हैं।
a) रेसीडेंट एड्रेस
b) ई-मेल एड्रेस
c) उपरोक्त में से कोई नहीं
d) फैक्‍स एड्रेस

23. कॉम —————– प्रकार की व्‍यवस्‍था वेब साईट को सूचित करता हैं।
a) वाणिज्‍य b) जटिल
c) कम्‍पनी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

24. आईएसपी का मतलब हैं।
a) इंटर्नल सर्विस प्‍लान
b) इंटरनेट सर्विस प्‍लान
c) इंटिग्रल सर्विस प्‍लान
d) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

25. ——————– प्रोग्राम हैं, जो वेब रिसोर्सेस के लिए प्रवेश मार्ग प्रदान करते हैं।
a) ब्राउजर्स
b) सर्च इंजिन
c) प्रोगाम्‍स
d) उपरोक्त सभी

26. विश्व भर में कौनसे वेब सर्च इंजन प्रयोग किया जाता हैं।
a) डोमेन
b) गूगल
c) टॉगल
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. इंटरनेट पर किसी विशिष्‍ट विषय पर चर्चा को ——————— कहा जाता हैं।
a) समाचार
b) समाचार समूह c) वेरोनिका
d) टेलनेट

28. यूआरएल का पूर्ण रूप हैं।
a) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
c) यूनि रिसोर्स लोकेटर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. ——————– ऐसे विषय प्रोग्राम हैं जिनको जावा में लिखा गया हैं।
a) जावा प्रोग्राम्‍स
b) एपलेट्स c) प्रोजेक्‍टस
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

30. एफटीपी का मतलब हैं।
a) फील्‍ड ट्रांसफर प्रोजेक्‍ट
b) फाईल ट्रांसफर प्रोजेक्‍ट
c) फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Set -2 
1. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियो को आर्डिनेट करता है वह निम्न मे से कौन है ?
A) मदर बोर्ड 
B) कोओर्डिनेशन बोर्ड 
C) कंट्रोल यूनिट 
D) इनमें से कोई नहीं 
2. डेटाबेस मे ............ फील्डस कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर कहते है 
A) नेक्स्ट 
 B) की 
 C) अल्फान्यूमैरिक 
 D) न्यूमैरिक 
Answer: D

3. इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण ...............द्वारा किया जाता है|
A) पेरिफेरल्स 
 B) मेमोरी 
 C) स्टोरेज 
 D) CPU 
Answer: D

4. कंप्यूटर क्या है ?
A) इलेक्ट्रानिक मशीन 
 B) पावर मशीन 
 C) मानव मशीन 
 D) विधुत मशीन 
Answer: A

5. कम्प्यूटर मे डाटा किसे कहा जाता है 
A) संख्या को 
 B) चिन्ह को 
 C) दी गई सूचनाओ को 
 D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को 
Answer: D

6. कम्प्यूट्रर मे सूचना किसे कहा जाता है 
A) डाटा को 
 B) संख्याओ को 
 C) चिन्ह को 
 D) एकत्रित डाटा को 
Answer: D

7. E.D.P. क्या है ?
A) इलेक्ट्रानिक डेटा पार्ट 
 B) इलेक्ट्रानिक डेटा पर्सनल 
 C) इलेक्ट्रानिक डेटा पावर 
 D) इलेक्ट्रानिक डेटा प्रोसेसिंग
Answer: D

8. कम्प्यूट्रर मे C.P.U. क्या होता है ?
A) कवर प्रोसेसिंग यूनिट 
 B) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट 
 C) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
 D) उपरोक्त सभी 
Answer: C

9. A.L.U. का पूरा नाम क्या है ?
A) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट 
 B) अरिथमैटिक लॉर्ज यूनिट 
 C) अरिथमैटिक लॉग यूनिट 
 D) उपरोक्त सभी 
Answer: A

10.C.P.U. निम्न मे से क्या है ?
A) हार्ड़वेयर डिवाइस 
 B) बॉक्स 
 C) सर्किट 
 D) पेरिफेरल 
Answer: A

11.कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है ?
A) आंकिक कार्य 
 B) तार्किक कार्य 
 C) डेटा संग्रहण 
 D) उपरोक्त सभी 
Answer: A

12. वी०डी०यू० एवं की-बोर्ड के बीच निम्न मे से कौन सम्पर्क स्थापित करता है 
A) प्रिन्टर 
 B) माउस 
 C) सी०पी०यू० 
 D) टर्मिनल 
Answer: C

13. आउटपुट क्या है ?
A) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले 
 B) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे 
 C) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले 
 D) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे
Answer: D

14. कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव मे कौन शामिल नही है ?
A) निवेश 
 B) निर्गम 
 C) इंटरनेट 
 D) बाह्म स्मृति 
Answer: C

15. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है 
A) इनपुट 
 B) आउटपुट 
 C) प्रोसेस 
 D) उपरोक्त सभी 

Answer: B

Set - 3


Q.1 विश्व की पहली वेबसाइट कब शुरू हुई ?
A. 1991 में 
B. 1993 में
C. 1965 में
D. 1995 में

Q.2 हॉटमेल के संस्थापक कौन है ?
A. लैरी पेज
B. बिल गेट्स
C. सबीर भाटिया
D. निब्ब्ले

Q.3 वाई फाई का पूरा नाम क्या है ?
A. वायरलेस फिडेलिटी 
B. वेब फैक्ट्री
C.वायरलेस फैक्ट्री
D. बेव फेडलिटी

Q.4 ट्रांजिस्टर का प्रयोग कंप्यूटर की किस पीढ़ी में किया गया था ?
A. प्रथम पीढ़ी
B. द्वितिया पीढ़ी 
C. तृतीय पीढ़ी
D. चतुर्थ पीढ़ी

Q.5 भारत में इंटरनेट सेवा देने वाली पहली निजी कंपनी कौन सी है ?
A. इंफोसिस
B. रेडिफ
C. सत्यम इंफोवे  लिमिटेड
D. विप्रो

Q.6 निम्न में से कौन सा टोपोलॉजी नेटवर्क नहीं है ?
A. बस
B. स्पाइडर 
C. ट्री
D. रिंग

Q.7 डॉट कॉम (.com)डोमेन किसका उदाहरण है ?
A. नेटवर्क डोमेन
B. कमांड डोमेन
C. वाणिज्यिक डोमेन
D. शैक्षणिक डोमेन

Q.8 भारत का पहला टेक्नो पार्क कहां स्थापित हुआ था ?
A. बेंगलुरु में
B.चेन्नई में
C. तिरूवनंतपुरम में 
D. हैदराबाद में

Q.9 इंटरनेट में दो कंप्यूटर के मध्य संचार के लिए आवश्यक है?
A. संचार सॉफ्टवेयर
B. प्रोटोकॉल
C. संचार हार्डवेयर
D. उपरोक्त सभी 

Q.10 मौजूदा समय में कंप्यूटर के डाटा की मापक इकाई क्या है ?
A. मेगा बाइट
B. किलोबाइट
C. गीगाबाइट
D. वाइट 

Q.11 कंप्यूटर में कैरेक्टरो  को दर्शाने वाला सबसे आम कोर्ट क्या है ?
A. ASCII 
B. BCCI
C. CCCP
D. ASCC

Q.12 आस्की (ASCII)कोड के प्रत्येक कैरेक्टर को स्टोर करने के लिए कितने बिट्स का उपयोग किया जाता है ?
A. 16
B. 4
C. 32
D. 7 

Q.13 सेकेंडरी मेमोरी क्या करती है ?
A. केलकुलेटर का काम करती है
B. सिस्टम प्रोग्राम और डेटा फाइल संग्रह करती है 
C. मेम मेमोरी का बचा काम करती है
D. कुछ भी नहीं करती है

Q.14 फ्लॉपी डिस्क पर किस चीज का लेप होता है ?
A. मेग्नेटिक कोटिग 
B. रेड कोटिंग
C. इलेक्ट्रिक कोटिंग
D. ग्रीन कोटिंग

Q.15 "0 और 1 " क्या कहलाती है ?
A. अल्फाबेटिक की
B. स्पेशल की
C. फंक्शन की

D. न्यूमेरिक की 

Set - 4

Q.1 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 28 फरवरी
B. 5 जून
C. 5 सितंबर
D. 2 दिसंबर 

Q.2 व्यापारी भाषा के रूप में जाना जाता है ?
A. कोबोल 
B. पास्कल
C. फोरट्रान
D. बेसिक

Q.3 तारों का समूह जो डाटा ट्रांसफर करता है उसे कहा जाता है ?
A. सीपीयू
B. सिस्टम क्लॉक
C. सिस्टम बस
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 कंप्यूटर अशुद्धि को कहते हैं ?
A. वायरस
B. बग
C. हैंग
D. रॉन्ग

Q.5 वेब (Web)का क्या उपयोग है ?
A. मोबाइल फोन में
B. इंटरनेट में
C. TV में
D. ए और बी दोनों में

Q.6 प्रथम व्यक्तिगत हिंदी कंप्यूटर कब प्रस्तुत किया गया ?
A. 15 दिसंबर 1990
B. 25 मार्च 1995
C. 15 सितंबर 1997
D. 19 अक्टूबर 1980

Q.7 मोजेक क्या है ?
A. एक ब्राउजर
B. एक यंत्र
C. A ओर B दोनो
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 आई.एस.पी. का पूर्ण रूप क्या है ?
A. इंटरनेशनल सर्विस प्रोवाइडस
B. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
C. इंटरनेट सफरिंग प्रोवाइडर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.9 Panda क्या है ?
A. वायरस
B. बेसिक
C. सीपीयू का प्रकार
D. इनपुट डिवाइस

Q.10 पंच कार्ड किससे संबंधित है ?
A. हारमन हर्लिथ 
B. जॉर्ज आईकिन
C. जॉर्ज बूले
D. पास्कल
Q.11 इनपुट डिवाइस ms office में काम करने के लिए इस्तेमाल नही किया जा सकता
A.स्कैनर
B. माउस
C. की बोर्ड
D. जॉय स्टिक

Q.12 वर्ल्ड वाइड वेब की बैकबोन क्या माना जाता है
A. URL
B. HTML
C. HTTP
D. FTP

Q.13 सेव एज बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए कौन सी फंक्शन की है
A.F5
B.F6
C.F9
D.F12

Q.14 POST  का पूर्ण रूप है
A.power on self test
B.program on self test
C. Power on system test
D. Power off system test

Q.15 RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है
A. नोनवोलेटाइल मेमोरी
B. कैश मेमोरी
C. वोलेटाइल मेमोरी
D. वर्चुअल मेमोरी

Q.16 किस प्रोगरामिंग लैंगुएज को ट्रांसलेटर की जरूरत नही होती है
A. BASIC
B. हाई  लेवल लैंगुएज
C. असेम्बली लैंग्वेज
D.मशीन लैंग्वेज

Q.17 कम्प्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह बूट हो सके
A.कम्पाइलर
B.लोडर
C.ऑपरेटिंग सिस्टम
D.असेम्बलेर

Q.18यह एक्सेल में एक फंक्शन कैटेगरी नही है
A. लॉजिकल
B. डाटा सीरीज
C. फाइनेंसियल
D. टेक्स्ट

Q.19 वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है
A.होम पेज
B.ब्राउज़र पेज
C.सर्च पेज
D.बुकमार्क

Q.20 निम्न में कौन सा सिस्टम यूनिट का भाग है
A.मॉनिटर
B.सीपीयू
C.सीडी- रोम
D.फ्लॉपी डिस्क

Q.21 एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन है
A. .doc
B. .xls
C. .ppt
D. .accts

Q.22 इलेक्ट्रानिक कॉम्पोनेन्ट वाले थिन प्लेट य बोर्ड को कहते है
A. हार्ड डिस्क
B. स्कैनर
C. रैम
D. सर्किट बोर्ड

Q.23 कम्प्यूटर निम्नलिखित में कौन सा कार्य नही करता है
A.इनपुटिंग
B.प्रोसेसिंग
C.कंट्रोलिंग
D.अंडरस्टैंडिंग

Q.24 बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
A. 2
B. 4
C. 8
D. 10

Q.25 कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर कौन डाल सकता है
A.प्लाटर
B.स्कैनर
C.माउस
D.प्रिंटर

Set - 5

Q.1 पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस किस कंपनी ने बनाया था ?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. जीरोक्स
C. IBM
D. इनमें से कोई नहीं

Q.2 कौन सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
A. पेजमेकर
B. बर्ड स्टार
C. एम एस वर्ड
D. उपरोक्त सभी

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है सॉफ्टवेयर नही ?
A. एक्सेल
B. कंट्रोल यूनिट
C. प्रिंटर ड्राइवर
D. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q.4 निम्न में से कौन सा ईमेल से संबंधित "शब्द" नहीं हैं ?
A. पॉवर पॉइंट
B. इनबॉक्स
C. रिसीवर
D. सेंडर

Q.5 निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन सा है?
A. लैपटॉप
B. पर्सनल कंप्यूटर
C. नोटबुक
D. सुपर कंप्यूटर

Q.6 कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?
A. इमंप्यूटिंग
B. प्रोसेसिंग
C. अंडरस्टैंडिंग
D. कंट्रोलिंग

Q.7 निम्न में से कौन सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है ?
A. प्रोटोकॉल
B. लौंगिक
C. आर्ची
D. उपरोक्त सभी

Q.8 एक ही समय दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन सी डाटासंचार युक्ति उपयोग की जाती है ?
A. सिंप्लेक्स
B. फुल डुप्लेक्स
C.सुपर डुप्लेक्स
D. हाफ डुप्लेक्स

Q.9 माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का संबमॉनिटर उद्योग से है ?
A. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
B. उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
C. कीबोर्ड
D. मॉनिटर

Q.10 कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ?
A. डाटा
B. हार्डवेयर 
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. सॉफ्टवेयर

Q.11 आजकल सबसे अधिक प्रयोग की होने वाली निवेश युक्ति (इनपुट डिवाइस) है?
A. ट्रेकवाल
B. स्कैनर
C. माउस
D. इनमें से कोई नहीं

Q.12 निम्न में से कौन सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
A. प्रिंटर
B. माउस
C. कीबोर्ड
D. प्रचालन तंत्र

Q.13 पहला कंप्यूटर किसने बनाया था ?
A. बिल गेट्स
B. मारकोनी
C. चार्ल्स बैबेज 
D. इनमें से कोई नहीं

Q.14 कंप्यूटर की सबसे पहली कौनसी भाषा विकसित की गई थी?
A.  कोबोल
B. बेसिक
C. फोरट्रान 
D. पास्कल

Q.15 अनुपम क्या है ?
A. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
B. नवनिर्मित प्रेक्षापात्र
C. एक सुपर कंप्यूटर
D. एक शोध संस्थान
Q.16 कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जनक है ?
A. जॉन मैकार्थी 
B. डेनिस रिची
C. गेम्स  गोस्टिंग
D. हावर्ड आईकेम्स

Q.17 डिजिटल सर्किट का बुनियादी निर्माण कब तक है ?
A. लॉजिक गेट
B. डायोड
C. ट्रांजिस्टर
D. सिमोस

Q.18 एक बिट की सूचना स्टोर की जाती है ?
A. लॉजिक गेट में
B. फिल्प फ्लॉप में 
C. डायोड में
D. रजिस्टर में

Q.19 सुपर कंप्यूटर की गति मापी जाती है ?
A. KELOPS
B. LELOPS
C. GFLOPS
D.PELOPS 

Q.20 लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसने बनाया है ?
A. स्टीव जॉब्स
B. लायनेस टोरवाल्ड 
C. मैडम क्यूरी
D. डेनिस रिची

Q.21 हेक्साडेसिमल अंक का संकेत नहीं है ?
A. F
B. A
C. L 
D. E

Q.22 साइबर अटैक करने वाला रैनसम वायरस अटैक करता है ?
A. डॉस पर
B. विंडोज पर 
C. एंड्रॉयड पर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.23 C++ के खोजकर्ता है ?
A. डेनिस रिची
B. व्ही. राजारमन
C. स्टीव जॉब्स
D. वर्जन स्प्राउटस्ट्रुप 

Q.24 CAD-CAM मे CAM का अर्थ है ?
A. कंप्यूटर एडेड मार्केटिंग
B. कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग
C. कंप्यूटर एडेड मेनफ्रेम
D. कंप्यूटर एडेड मेनिफेस्टो

Q.25 अल्टा विस्टा है ?
A. ईमेल
B. ब्राउज़र
C. सर्च इंजन
D. वीडियो गेम

Q.26 जीयूआई में यू का अर्थ है ?
A. यूनिक्स
B. यूजर
C. यूज़फुल
D. यूज़ लेस

Q.27 डेटाबेस में नहीं होता है ?
A. एनटीटी
B. एट्रीब्यूट
C. टेबल
D. लाइन 

Q.28 एल्गोरिथ्म बनता है ?
A. चित्रों से
B. प्रोग्राम से
C. डाटा से
D. वाक्यों से

Q.29 फ्लो चार्ट बनता है ?
A. चित्रों से 
B. डाटा से
C. प्रोग्राम से
D. वाक्य से

Q.30 डॉस का कमांड नहीं है ?
A. कॉपी
B. डिलीट
C. डेल
D. इनमें से कोई नही

Set - 6

1. SMPS का पूरा नाम क्या है?
(अ) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप
(ब) स्विचड मोडपावर सप्लाई
(स) मैन पावर सप्लाई
(द) सेव पावर मैन सप्लाई?

2. बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?
(अ) OCR
(ब) MCR
(स) MICR 
(द) OMR

3. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगाComputer है?
(अ) Super computer 
(ब) Personal computer
(स) Laptop
(द) Notebook

4. भारत में विकशित परम Computer का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?
(अ) C-ADC
(ब) IIT Mumbai
(स) IIT Delhi
(द) BARC

5. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?
(अ) Jet Printer
(ब) Tharmal Printer
(स) Laser Printer
(द) Daisy Wheel Printer

6. माउस की क्रिया है?
(अ) सिंगल क्लिक
(ब) डबल क्लिक
(स) ड्रैग
(द) उपरोक्त सभी

7. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है?
(अ) Function Key
(ब) Space Bar
(स) Ctrl 
(द) Arrow Key

8. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
(अ) 10,00,00
(ब) 10,00,000
(स) 10,24,000
(द) 10,48,576

9. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
(अ) स्कैनर
(ब) फ्लोपी
(स) जॉयस्टिक
(द) माउस

10. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(अ) VGA Card
(ब) Sound Card
(स) AGA Card
(द) Display Card

11. PC पर टाइपिंग करने समय दो सब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए......नामक Key दबानी पड़ती है?
(अ) Back Space
(ब) Shift
(स) Control
(द) Space Bar

12. Computer का बुद्धिमता स्तर (IQ) होता है-
(अ) 0
(ब) 50
(स) 100
(द) असिमित

13. प्रिंटर निम्नलिखित में से किससे संबधित है?
(अ) इनपुट
(ब) वर्ड प्रोसेसिंग
(स) प्रोसेसिंग
(द) आउटपुट 

14. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल.......में भेजी जाती है?
(अ) रिसाइकिल बिन
(ब) मदर बोर्ड
(स) क्लिप बोर्ड
(द) फ्लोपी डिस्क

15. कंप्यूटर में Disk कहाँ रखी जाती है?
(अ) हार्ड ड्राइव
(ब) डिस्कड्राइव में 
(स) CPU में
(द) मॉडेम में

16. विंडोज विस्टा के बाद कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
(अ) विंडोज-7 
(ब) विंडोज-8
(स) विंडोज-XP
(द) MS DOS

17. निम्न में से कोन सा System Software है?
(अ) MS Word
(ब) Windows 7 
(स) Excel
(द) Power Point

18. कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(अ) सी.डी. को
(ब) सी.पी.यू को
(स) फ्लोपी डिस्क को
(द) मोनिटर को

19 स्टोर प्रोग्राम सिधांत किसने दिया ?
(अ ) वॉन न्यूमैन 
(ब ) पास्कल
(स ) लेडी एडा लवलेस
(द ) हेर्मण हौल्रिथ

20. Windows 7 इनमे से किस File Format को Support करता है?
(अ) NTFS
(ब) BSD
(स) EXT
(द) उपरोक्त सभी



21.निम्न में कोनसी कुंजी टोगल  की नहीं है?
(अ) कैप्स लॉक
(ब) नम लॉक
(स) स्क्रॉललॉक
(द) कण्ट्रोल

22. इनमे से किसको पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं माना जाता ?
(अ) डेस्कटॉप
(ब) नोट बुक कंप्यूटर
(स) पर्सनलडिजिटल असिस्टेंट
(द) इनमे से कोई नहीं

23. मिनी कंप्यूटर को निम्न नाम से भी जाना जाता है
(अ) मिड रेंज कंप्यूटरस
(ब) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट
(स) लैपटॉप कंप्यूटर
(द) मेनफ़्रेम कंप्यूटर

24. ऐसे कोन से प्रोग्राम है जो फाइल का आकार छोटा कर देते है, ताकि वो डिस्क में कम स्थान ले !
(अ) बैकअप
(ब) डिस्क क्लीनअप
(स) फाइल कम्प्रेशन
(द) इन्स्टाल प्रोग्राम

25. रेम में स्टोर किया हुआ देता
(अ) परिवर्तन-रहित होता है
(ब) पॉवर के रहने तक ही रहता है
(स) पॉवर बंद करने के केवल कुछ मिनट तक ही रहता है
(द) स्थाई होता है, और पॉवर फ़ैल होने तक ही रहता है

26. सॉफ्टवेर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमे परिवर्तित करना है ?
(अ) वेबसाइट
(ब) इनफार्मेशन
(स) प्रोग्राम्स
(द) ऑब्जेक्ट्स

27.एफ.टी.पी का मतलब है!
(अ) फिल्ड ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
(ब) फाइल ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
(स) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(द) इनमे से कोई नहीं

28. निम्न लिखित में से कोनसा उपकरण पॉइंट करने वाला उपकरण नहीं है !?
(अ) माउस
(ब) कीबोर्ड
(स) टच स्क्रीन
(द) जॉय स्टिक

29. ....................प्रोग्राम, आपके कंप्यूटर सिस्टम को वायरस या इत्तर हानिकारक प्रोग्रामो से बचाता है !?
(अ) बैकअप
(ब) ऐंटी-वायरस
(स) अन-इंस्टाल
(द) ये सभी

30. माइक्रो-प्रोसेसर में दो मोलिक घटक होते है !
(अ) कंट्रोल यूनिट
(ब) एर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमे से कोई नहीं

31. सी. आई.एस.सी का मतलब क्या है !?
(अ) कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर
(ब) काम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर
(स) काम्प्लेक्स इंडेक्स सेट कंप्यूटर
(द) इनमे से कोई नहीं

32. ...........एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है!?
(अ) लाइट पेन
(ब) जॉय स्टिक
(स) टच स्क्रीन
(द) इनमे से कोई नहीं

33. ...............प्रोग्राम है जो वेब रिसोर्स के लिए प्रवेस-मार्ग प्रदान करते है !?
(अ) जावा
(ब) एच.टी.एम.एल
(स) डी.एच.टी.एम
(द) ब्राउज़र

34. 3.5 फ्लोपी डिस्क की क्षमता ............होती है ?
(अ) 1.44 एम बी
(ब) 1 एम बी
(स) 1.66 एम बी
(द) 1.55 एम बी

35. बी.पी.एस. का मतलब है !?
(अ) हर एक सेकंड के लिए बिट्स
(ब) हर एक भाग के लिए बिट्स
(स) हर एक सेकंड के लिए बेंड विड्थ
(द) इनमे से कोई नहीं

36. नेटवर्क के विभिन्न गांटो को जोड़ने वाले तारो एव उपकरणों की भोतिक संरचना को नेटवर्क का .............कहते है ?
(अ) टोपोलॉजी
(ब) बायोलॉजी
(स) टेक्नोलॉजी
(द) ये सभी

37. ..................को सिस्टम कैबिनेट या चेसिस भी कहा जाता है ?
(अ) सिस्टम यूनिट
(ब) मॉनिटर
(स) कीबोर्ड
(द) इनमे से कोई नहीं

38. रैंडम एस्सेस मेमोरी..........प्रकार की होती है ?
(अ) स्थाई
(ब) अस्थाई
(स) फ़्लैश
(द) स्मार्ट

39 कंप्यूटर में उपयोग में आने वाली आई.सी.चिप्स किससे बनी होती है?
(अ) सिलकोन 
(ब) तांबा
(स) स्टील
(द) प्लास्टिक

40. निम्नलिखित में से कोण से घटक को डाटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?
(अ) सि.पी.यू
(ब) मेमोरी
(स) इनपुट उपकरण
(द) आउटपुट उपकरण

Rs-CIT Result 30 Sept 2018 Exam is announced

VMOU KOTA RKCL रिजल्ट घोषित हो चुका है इस लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देखें।।👇👇 https://rkcl.vmou.ac.in